Top NewsUttar Pradesh

मुजफ्फरनगर में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग, मां और दो बेटों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी वसुंधरा रेजिडेंसी में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य और एक पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना एक तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक दो तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद फ्लैट में आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग पूरे घर में फैल गई और लपटों के साथ घना धुआं बाहर निकलने लगा। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद फ्लैट से तीन शव बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में अंगीठी जल रही थी। इसी दौरान गैस लीकेज हुआ और चिंगारी की वजह से दो घरेलू एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।

हादसे में देवबंद तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात अमित गौड़, उनके भाई नितिन और मां सुशीला देवी की मौत हो गई। अमित गौड़ मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ किराए पर इस फ्लैट में रहते थे। घटना के समय अमित की पत्नी और बेटियां पालतू कुत्ते को टहलाने बाहर गई हुई थीं, जिससे उनकी जान बच गई।

परिवार को बचाने की कोशिश में पड़ोसी आदित्य राणा गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धमाके और आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से सर्दियों के मौसम में अंगीठी और गैस सिलेंडर के इस्तेमाल में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH