SportsTop News

मोहसिन नकवी पाकिस्तान में भी घिरे, इमरान खान के साथी नेता ने कहा बेशर्म

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 फाइनल के बाद से शुरू हुआ ट्रॉफी विवाद अब पाकिस्तान के भीतर भी गर्मा गया है। भारतीय टीम के हक की ट्रॉफी अपने कमरे में ले जाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर अब अपने ही देश में चौतरफा हमला हो रहा है।

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि विजेता टीम को मंच पर ट्रॉफी नहीं मिली। टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने किसी और अधिकारी से ट्रॉफी दिलवाने के बजाय उसे अपने होटल रूम में रख लिया। इस हरकत के बाद पाकिस्तान में उन्हें हटाने की मांग उठने लगी है।

नेताओं का गुस्सा

पीटीआई नेता मुनिस इलाही ने नकवी को “बेशर्म” कह डाला। उन्होंने कहा कि शाहबाज शरीफ में हिम्मत है तो तुरंत कार्रवाई करें, क्योंकि इतने कम समय में नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है।

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने जेल से ही बयान देते हुए नकवी की तुलना जनरल असीम मुनीर से की और कहा कि नकवी ने क्रिकेट के साथ वैसा ही किया जैसा सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के साथ किया है।

क्या हुआ था फाइनल की रात?

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से ही चरम पर था। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे। पोस्ट-मैच सेरेमनी में जब नकवी ट्रॉफी देने पर अड़े रहे तो भारतीय टीम पीछे हट गई। आखिरकार नकवी ट्रॉफी और खिलाड़ियों के मेडल लेकर सीधे अपने कमरे में चले गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH