रिलायंस जियो अपने ग्राहक के लिए साल दर साल नय-नय प्लान लाता रहता है। इसी कड़ी में अब जियो ने एक नया प्लान लॉच किया है। जिसका नाम ईमरजेंनसी डाटा प्लान है। जियो के ग्राहकों को रिचार्ज करने के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि आपका डाटा अचानक से खत्म हो गया और रिचार्ज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। तो आप जियो से लोन रिचार्ज ले सकते हैं और बाद में सुविधा होने पर पैसे दे सकते हैं।
बताते चले कि आमतौर पर हमें सभी रिचार्ज प्लान के साथ हर रोज के लिए कुछ डाटा मिलता है, लेकिन किसी जरूरी काम की वजह से डेली का डाटा खत्म हो जाता है तो मुसीबत हो जाती है। ग्राहकों की इस दिक्कत को देखते हुए जियो ने इमरजेंसी डाटा लोन नाम से एक सुविधा दी है।जियो के इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा के तहत ग्राहक 11 रुपये का डाटा प्लान बिना पेमेंट किए रिचार्ज कर सकते हैं, हालांकि बाद में आपको पैसे देने होंगे। इमरजेंसी डाटा लोन के तहत आप अधिकतम 11 रुपये का 5 रिचार्ज कर सकते हैं यानी आपको कुल 5 जीबी डाटा मिलेगा। 11 रुपये वाले डाटा पैक में 1 जीबी डाटा मिलता है।