इतिहास का सबसे बड़ा टेस्ट क्रिकेट इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ो को भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा का डर सता रहा है। इस बात का खुलासा न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी पेसर टिम साउदी ने किया है। न्यूजीलैंड का मानना है कि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने से बल्लेबाज होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। साउदी ने कहा है कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
साउदी ने रोहित शर्मा को विरोधी टीम से मैच छीन लेने वाला खिलाड़ी बताया है. तेज गेंदबाज ने कहा, ”रोहित तीनों प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे मुझे निजी तौर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। वह विरोधी से मैच छीन सकता है। लेकिन गेंदबाजी समूह के रूप में मुझे पता है कि पूरा बल्लेबाजी क्रम खतरनाक है।”
डब्लूटीसी फाइनल के जरिए न्यूजीलैंड की नज़रें आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने पर भी हैं. न्यूजीलैंड की टीम पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में उप विजेता रही है. न्यूजीलैंड ने 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. साउदी ने कहा, ”हमें पता है कि यह मुश्किल हफ्ता होने वाला है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी प्रतियोगिता जीतने के काफी करीब पहुंचे और उनकी मौजूदगी में हमें फाइनल में खेलने का अनुभव है.”