Uttar Pradesh

लखनऊ के भाजपा विधायक नीरज बोरा ने अपना फर्जी आडियो वायरल होने के बाद पुलिस में की शिकायत

लखनऊ। इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें लखनऊ के विधायक नीरज बोरा द्वारा एक शख्स को अस्पताल में भर्ती करने के नाम पर 20 लाख रूपये मांगे जाने की बात कही जा है। हालांकि नीरज बोरा ने इस आडियो को गलत बताते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि ये उनके विरोधियों द्वारा उनके बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मैं कोरोनाकाल में जरुरतमंदों की सेवा में लगातार लगा हुआ हूँ।


उन्होंने कहा कि सेवा अस्पताल माननीय मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप अपने दायित्वों के तहत नाॅन कोविड मरीजों को अपने यहां भर्ती कर रहा है। हमारे पास कुल 12 बेड उपलब्ध हैं जिसमें से 10 बेड भरे हुए हैं। मैं लखनऊ की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी बाहरी व्यक्ति से इस संबंध में बातचीत न करें। सीधे अस्पताल के रिसेप्शन से ही संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार वर्षों से सेवा अस्पताल के माध्यम से आम मरीजों की सेवा करता आ रहा है। यह सिलसिला हम पूरी क्षमता के अनुरूप आगे भी करते रहेंगे। इस आॅडियो के सम्बन्ध में मैंने पुलिस से शिकायत कर दी है। इसकी जांचकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH