लखनऊ। इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें लखनऊ के विधायक नीरज बोरा द्वारा एक शख्स को अस्पताल में भर्ती करने के नाम पर 20 लाख रूपये मांगे जाने की बात कही जा है। हालांकि नीरज बोरा ने इस आडियो को गलत बताते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि ये उनके विरोधियों द्वारा उनके बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मैं कोरोनाकाल में जरुरतमंदों की सेवा में लगातार लगा हुआ हूँ।
सूचनार्थ सभी सम्मानित मीडिया संस्थान मेरी जानकारी में आया है कि एक आडियो मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मेरे अस्पताल मंे भर्ती करने के नाम पर 20 लाख रूपये मांगे जाने की जानकारी दी जा रही है।
यह सरासर झूठ है और किसी की साजिश हैं । pic.twitter.com/7gJ6iYp1wh— Dr Neeraj Bora (@DrNeerajBora) April 21, 2021
उन्होंने कहा कि सेवा अस्पताल माननीय मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप अपने दायित्वों के तहत नाॅन कोविड मरीजों को अपने यहां भर्ती कर रहा है। हमारे पास कुल 12 बेड उपलब्ध हैं जिसमें से 10 बेड भरे हुए हैं। मैं लखनऊ की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी बाहरी व्यक्ति से इस संबंध में बातचीत न करें। सीधे अस्पताल के रिसेप्शन से ही संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार वर्षों से सेवा अस्पताल के माध्यम से आम मरीजों की सेवा करता आ रहा है। यह सिलसिला हम पूरी क्षमता के अनुरूप आगे भी करते रहेंगे। इस आॅडियो के सम्बन्ध में मैंने पुलिस से शिकायत कर दी है। इसकी जांचकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।