लुधियाना| पंजाब के लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में युव कवड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह (23) की गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस के अनुसार हमलावर चार नकाबपोश लोग मोटरसाइकिल पर आए और गुरविंदर व उनके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय मृतक और उसके साथ के दो व्यक्ति धर्मवीर व लवप्रीत गांव के एक मेडिकल स्टोर के पास सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। अचानक चार संदिग्ध पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गुरविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के जुड़े होने का दावा किया गया है। एक फेसबुक अकाउंट से प्रकाशित पोस्ट में कथित रूप से कहा गया कि इस हत्या की जिम्मेदारी गिरोह के सदस्यों ने ली है और कुछ लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि जो उनके “दुश्मनों” का साथ दे रहे हैं, वे सतर्क रहें।
पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को संज्ञान में ले लिया है और पोस्ट की सच्चाई व आरोपितों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पोस्ट की प्रमाणिकता की पड़ताल, घटनास्थल से मिले सबूत और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य स्रोतों की जांच की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और संभावित हिंसा की आशंका को देखते हुए निगरानी व तलाशी-पड़ताल तेज कर दी गई है। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और मामले के गुनाहगारों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। मृतक के घर पर शोक की लहर है, और स्थानीय खेल समुदाय इस हमले से स्तब्ध एवं आक्रोशित है। जांच के संबंध में पुलिस की आगे की कार्रवाई और किसी भी नए खुलासे की जानकारी मिलने पर अपडेट दी जाएगी।




