इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इंग्लिश टीम ने दोनों ही मैचेस बड़े अंतर से जीते और दूसरा मैच 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। इसी हार के चलते श्रीलंका की टीम के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
दरअसल, श्रीलंकाई टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बन गई है। इस मामले में श्रीलंका ने अपने पड़ोसी देश भारत को पीछे छोड़ दिया है। इस सीरीज से पहले तक सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने के मामले में भारतीय टीम शीर्ष पर थी, लेकिन लगातार दो मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम टॉप पर आ गई है। श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 428वां मैच गंवाया और इस तरह श्रीलंका वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाला देश बन गया।
वहीं, अगर सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीम की बात करें तो ये रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने अब तक 993 मैच खेले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने अब तक 955 मुकाबले खेले हैं, लेकिन कंगारू टीम ने अभी तक सिर्फ 333 मैच ही गंवाए हैं। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीम पाकिस्तान है, जिसने 933 मैच खेले हैं, जिनमें से 414 मुकाबले हारे हैं। श्रीलंका ने 860 मैच खेले हैं और 428 मैच गंवाए हैं।