मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की देर रात 3 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी को तीन हमलावरों ने 3 गोलियां मारी। जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें लीलावती हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बाॅडी को पोस्टमाॅर्टम के लिए कूपर हाॅस्पिटल ले जाया गया है।बाबा सिद्दीकी को आज रात 8ः30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं उधर सीएम शिंदे ने ऐलान किया है कि बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं। तीसरा आरोपी फरार है। हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीँ बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या पर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत दुखद है। वो एक वरिष्ठ नेता था, NDA में थे। बांद्रा इलाके में उनका बहुत बड़ा नाम था। वो बिहार के रहने वाले थे। मुंबई में उन्होंने बहुत बड़ा नाम किया था। शिवसेना-बीजेपी के राज में कोई भी हत्या करके बच नहीं सकता है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उधर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले पर कहा, “यह बहुत दुखद है. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। कुछ दिन पहले जब हम मुंबई गए थे, तो हमने उनसे और उनके बेटे से मुलाकात की। यह आश्चर्य की बात है कि मुंबई जैसे शहर में, खासकर बांद्रा के इलाके में, अगर वहां ऐसी घटना होती है, तो आप समझ सकते हैं कि कोई भी सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार को कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गौर करना चाहिए।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “मुम्बई में सरेआम NCP नेता की गोली मारकर हत्या की इस वारदात से ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग ख़ौफ़ज़दा हैं. दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है इन्होंने। ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं. जनता को अब इनके ख़िलाफ़ खड़ा होना ही पड़ेगा।