हरदोई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचारियों पर सख्त एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं लेकिन लगता है पुलिस विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुलिस विभाग के कुछ भ्रष्ट लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसकी बानगी हरदोई जिले में एक बार फिर देखने को मिली।
यहां महिला थानाध्यक्ष सुधा सिंह द्वारा फरियादी महिला से रिश्वत मांगने का आडियो वायरल हो गया। इस आडियो में वह कहते सुनाई दी रही हैं रिश्वत ऊपर तक देनी पड़ती है।
उधर आडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिले के एसपी अनुराग वत्स ने सुधा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फिलहाल सुधा सिंह के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। अगर उनपर लगे आरोप सही पाए गए तो और कठोर कार्रवाई की जा सकती है।