City NewsRegionalTop News

महाराष्ट्र के भंडारा में अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, सभी की उम्र 1 दिन से 3 महीने के बीच

मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल के बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। आग शुक्रवार रात करीब 2 बजे लगी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया।

बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान एक नर्स ने जब दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं ही धुआं था। नर्स ने अस्पताल के अधिकारियों को सूचना दी और अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। इस हादसे के महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

वहीं, इस हादसे देश के राष्ट्रपति समेत बॉलीवुड कलाकारों ने भी दुख व्यक्त किए।अनुपम खेर ने लिखा- ‘मेरा संवेदनाएं उन बच्चों के परिवारों के लिए है जिन्होंने हादसे में अस्पताल की आग में अपनी जान गंवाई। ये एक ऐसी त्रासदी है, जो शब्दों से परे है। उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH