City NewsTop NewsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 10 की मौत

मुरादाबाद| उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर मिनी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी गई।

जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे और उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में लगी है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन के जरिए वाहनों को हाईवे से हटाकर किनारे किया और यातायात चालू करा दिया गया है।

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH