लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के भंडारा के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने के बाद हुई 10 बच्चों की मौत पर दुःख जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के भंडारा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शिशुओं की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई। आग शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2:00 बजे लगी।
जानकारी के अनुसार, सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में जिस वक्त आग लगी तब वहां कुल 17 नवजात बच्चे मौजूद थे। आग लगने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन 10 बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई। हालांकि बाद में 7 मासूमों को बचाने में कामयाबी भी मिली।