Top NewsUttar Pradesh

100 मिलियन फॉलोअर्स समाज के हर वर्ग में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता व स्वीकार्यता की झांकी: सीएम योगी

लखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नई उपलब्धि हासिल की। सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर उनके 100 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को बधाई दी।

यह मोदी जी के प्रति विश्वनीयता की झांकी: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर 100 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या समाज के हर वर्ग के मध्य उनकी लोकप्रियता, विश्वसनीयता और स्वीकार्यता की एक झांकी है।

प्रधानमंत्री का संवाद आमजन के जीवन में परिवर्तन का माध्यम बना है: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि निःसंदेह आपके (प्रधानमंत्री) प्रेरणादायक व्यक्तित्व और लोकनिष्ठ कार्यशैली ने कोटि-कोटि जनों की भावनाओं को स्पर्श किया है। आमजन से आपका सीधा संवाद उनके जीवन में सकारात्मक और व्यापक परिवर्तन का माध्यम बना है। अटूट जन विश्वास और अपार लोक समर्थन को व्यक्त करती इस आत्मीय पूंजी के लिए हार्दिक बधाई प्रधानमंत्री जी!

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH