Regional

बिहार: 5 दिन की बच्ची बनी ‘पैन कार्ड होल्डर’

pan-card_650x400_51444747212मुंगेर | आज देश में कई ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास अपना पैन कॉर्ड नहीं है। पर बिहार के मुंगेर जिला की रहने वाली एक पांच दिन की बच्ची न केवल पैन कार्ड धारक बन गई है, बल्कि बच्ची के पिता का दावा है कि उक्त पांच दिन की बच्ची दुनिया की सबसे कम उम्र की पैन कॉर्ड धारक है। मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर निवासी कुमार सजल को शुरू से ही कुछ अलग करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में उनकी पत्नी स्मृति जब गर्भवती हुई, तभी से उन्होंने अपने बच्चे के लिए कुछ अलग करने के लिए सोचा हुआ था। सजल मुंगेर में अपना व्यवसाय करते हैं, जबकि उसकी पत्नी स्मृति सिन्हा बेंगलुरू की एक कंपनी में एचआर मैनेजर हैं।

सजल ने मीडिया को बताया कि जब स्मृति मां बनने वाली थीं, तो उन्होंने कंपनी से छुट्टी ले ली और बिहार चली आईं। इसी दौरान 21 फरवरी को स्मृति ने पटना के एक निजी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। सजल कहते हैं, “बेटी के जन्म के दूसरे दिन यानी 22 फरवरी को मैंने पटना के मीठापुर सेंटर पर बच्ची के पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया। संयोग से 26 फरवरी को उसका पैन कार्ड जारी हो गया। इसके साथ ही पांच दिनों की आशी विश्व की सबसे ‘यंगेस्ट पैन कार्ड होल्डर’ बन गई।” सजल ने बताया कि इसके पूर्व उन्होंने गूगल पर सर्च करके यह पता लगाया था कि विश्व का सबसे ‘यंगेस्ट पैन कार्ड होल्डर’ जयपुर निवासी आर्यन चौधरी है, जो वर्ष 2008 में सात दिन की उम्र में पैनकॉर्ड धारक बना था। उसी दिन उन्होंने ऐसा करने का निश्चय कर लिया था। उन्होंने इस उपलब्धि को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज कराने का भी आवेदन किया है।

=>
=>
loading...