नई दिल्ली। मणिपुर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक मुठभेड़ में 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया, जो जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे। सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम के बोरोबेकरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे ये हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि जब सीआरपीएफ कैंप में सुरक्षाकर्मी रोजाना ड्रिल में लगे थे तो अचानक कुकी उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक चली गोलियों से शुरुआत में कुछ देर के लिए कैंप में अफरातफरी का माहौल बन गया। चंद मिनटों में ही सुरक्षाबलों को ये समझने में देर न लगी कि उन पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया है, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पोजिशन लेकर जवाबी फायर किया।
सीआरपीएफ कैंप के आसपास कई घरों में लगाई आग
सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मारे गए कुकी उग्रवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें 4 एसएलआर, 3 AK-47, आरपीजी आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने सेना का ध्यान भटकाने और दहशत का माहौल बनाने के लिए सुरक्षाकर्मियों पर हमले के साथ आसपास के कुछ मकानों को आग के हवाले किया था। इस हमले के बाद घटनास्थल पर सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं।