City NewsUttar Pradesh

उन्नाव में 11 साल की रेप पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 11 साल की रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है। बच्ची के साथ इसी साल जनवरी में तीन युवकों ने गैंगरेप किया था, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल के एनआईसीयू में नवजात के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। शुरू में पुलिस और मेडिकल स्टाफ को विश्वास नहीं हुआ कि लड़की गर्भवती हो सकती है। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल लाया गया। उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई और बच्चे का वजन 2.60 किलोग्राम है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

परिवार के नियमित संपर्क में रहने वाली सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन प्रीति सिंह ने कहा कि शुरू में बच्चे को सांस लेने में दिक्कत थी। उन्होंने कहा, बच्चे को अस्पताल के एनआईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH