City NewsHealthRegionalTop News

तेलंगाना: स्कूल के 12 टीचरों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, एक छात्र भी संक्रमित

हैदराबाद। भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में सरकार को चिंता में डाल दिया है। इस बीच टेलनगाना के एक स्कूल में 12 टीचरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

यहां के मंचिर्याल जिले में एक सरकारी स्कूल के 12 टीचर और दो अन्य सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में एक अध्यापक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल के 55 लोगों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि 55 में से 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिनमें से 12 अध्यापक हैं जबकि एक खानसामा है और एक छात्र है।

अधिकारी ने बताया कि सभी 14 मरीजों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था और उन्हें घर में पृथक-वास में रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल को संक्रमण मुक्त करने का काम शुरू कर दिया गया है और संक्रमित पाए लोगों के संपर्क में आए लोगों की मंगलवार को जांच की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH