ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। यहां एक ऑटो और बस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ऑटो ओवरलोड था और उसमें 13 लोग सवार थे। हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 12 महिलाएं हैं जो आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी हुई थी और एक ऑटो का ड्राइवर है।
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। यहां ग्वालियर में सुबह के समय एक ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था और बस ग्वालियर से मुरैना की तरफ आ रही थी। तभी आनंदपुर अस्पताल के सामने ऑटो व बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इसमें बैठे सभी 13 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ये सभी महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी हुई थी और ये सभी ऑटो में सवार होकर अपने-अपने केन्द्रों की ओर जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ बस में भी सवार कुछ लोगों को चोटें आई हैं।