Regional

गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत, हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुःख

अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक नमक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों का असपताल में इलाज चल रहा है। हादसे पर पीएम मोदी ने दुःख जताया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक परिवारों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को गुजरात के मोरबी में स्थित नमक फैक्ट्री की दीवार ढह गई। दीवार गिरने से फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है।

मोरबी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, “हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और उनके शव मलबे से बरामद किए गए हैं। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हलवाड़ के एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे में एक व्यक्ति घायल है और पास के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।” बताया जा रहा है कि घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुई और पुलिस दीवार गिरने के कारणों की जांच कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH