City NewsRegional

भगत सिंह की फांसी का रिहर्सल करते 12 साल के बच्चे की मौत

चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में भगत सिंह का किरदार निभा रहे एक 12 के बच्चे की फांसी लगने से मौत हो गई। बच्चा भगत सिंह की फांसी की सजा का पूर्वाभ्यास कर रहा था। इसी दौरान उसके गले में फंदा कस गया, जिससे उसकी जान चली गई

पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि घटना रविवार रात की है जब सातवीं कक्षा का छात्र सुजय गौड़ा इस भूमिका के लिए अभ्यास कर रहा था जब वह घर पर अकेला था।

पुलिस के अनुसार, भगत सिंह को फांसी पर चढ़ाने की भूमिका निभाने के दौरान सुजय गौड़ा की दुर्घटनावश मृत्यु हो गई। गले में रस्सी बांधने से संतुलन बिगड़ने से बालक की गला घोंटने से मौत हो गई।

उसके माता-पिता नागराजू और भाग्यलक्ष्मी, जो शहर में एक चाय की दुकान चलाते हैं, काम के लिए बाहर गए थे। काम से लौटने पर उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस ने कहा कि बार-बार दस्तक देने के बावजूद, जब लड़के ने कोई जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अपने बेटे को लटका पाया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH