फरहान अख्तर की ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद शनिवार को दर्शकों ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया, जिसका सीधा असर इसके कलेक्शन पर दिखा। वहीं विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी स्टारर मस्ती 4 दूसरे दिन भी अपनी कमाई में सुधार नहीं कर पाई है।
‘120 बहादुर’ का दूसरे दिन का कलेक्शन
पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 120 बहादुर ने शनिवार को उछाल लेते हुए लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 6.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिल रही है, जिससे आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी की संभावना है।
‘मस्ती 4’ की कमजोर पकड़
इसके विपरीत, मस्ती 4 दूसरे दिन भी दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही। कमाई में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला, जिससे फिल्म की शुरुआती कमाई बेहद कमजोर साबित हो रही है।




