International

म्यांमार : आंग सान सू की नई विदेश मंत्री नियुक्त की गईं

aung-san-suu-kyi-has-won-myanmars-historic-election-ending-decades-of-military-rule

नपीथा। म्यांमार की सत्तारूढ़ नेशलन लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी)की प्रमुख आंग सान सू की बुधवार को देश की नई विदेश मंत्री नियुक्त की गईं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सू की राष्ट्रपति यू हटिन क्याव के नेतृत्व वाली नई सरकार में विदेश मंत्री के पद के साथ-साथ तीन अन्य विभाग भी संभालेंगी। सू की की नियुक्ति की घोषणा बुधवार को संसद के अध्यक्ष यू मान विंग खंग थान ने नई सरकार के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में की। यूनियन पार्लिमेंट ने सू की को राष्ट्रपति कार्यालय, शिक्षा विभाग और बिजली एवं ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

=>
=>
loading...