नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जब से जेल के नए डीजी सतीश गोलचा ने चार्ज लिया है तबसे कैदियों की बॉडी चेकअप करना शुरू किया गया है। इस समय तिहाड़ जेल में 14000 कैदी हैं, जिसमे 10000 कैदियों की जांच हुई है। जांच में 125 कैदी HIV पॉजिटिव निकले हैं जबकि 200 सिफलिस जैसी बीमारी से ग्रसित हैं।
क्यों हो रहा है चेकअप
ये जेल ये अंदर की प्रक्रिया होती है। अगर कोई नया डीजी आता है तो वो सारे कैदियों की जांच करवाता है जिससे पता चल जाए कि ऐसी कोई बीमारी तो जेल के अंदर नहीं फैल रही जिससे कैदियों की जान को खतरा हो।
वहीं महिला कैदियों के लिए सर्वाइकल कैंसर का टेस्ट कराया था। ये टेस्ट इसलिए कराया जाता है क्योंकि महिलाओं में अक्सर सर्वाइकल कैंसर के चांस होते हैं। इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि कोई महिला कैदी कैंसर पीड़ित है।
जांच में ये भी पता चला है कि सभी कैदी अलग अलग समय पर एचआईवी पॉजिटिव हुए हैं। जब कैदी बाहर से आता है तो एक बार जेल में एंट्री से पहले भी कैदियों की जांच की जाती है, वहां भी ये कैदी एचआईवी पॉजिटिव थे।