International

आंग सान सू, की आंख का ऑपरेशन हुआ

myanmar-story_647_033016113033नेपीथा। म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने शनिवार को आंख का ऑपरेशन हुआ। नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य यू विन हतीन ने यह जानकारी दी।

मीडिया के अनुसार, यू विन ने कहा, उनकी आंख का ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन उन्हें 16 अप्रैल को दूसरी आंख के ऑपरेशन तक आराम करना होगा। म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की ने नेपीथा में आंख का ऑपरेशन कराया।

=>
=>
loading...