SportsTop News

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे अंडर-19 वनडे में ठोका शतक

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वैभव ने महज 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 74 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 10 छक्के और 9 चौके शामिल रहे।

महज 14 साल की उम्र में वैभव ने आरोन जॉर्ज के साथ मिलकर 227 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की। बतौर कप्तान भारत के लिए यह उनकी पहली सेंचुरी है, जिसने उनकी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता दोनों को साबित किया।

अंडर-19 वनडे क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी अब भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली से सिर्फ 5 रन पीछे हैं। वैभव ने 18 मैचों में 973 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 28 मैचों में 978 रन बनाए थे। खास बात यह है कि वैभव का औसत 54.05 है, जो विराट के औसत से बेहतर है। इस सूची में सबसे ऊपर विजय जोल हैं, जिन्होंने 36 मैचों में 1404 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल, तन्मय श्रीवास्तव, उन्मुक्त चंद, सरफराज खान और शुभमन गिल भी इस लिस्ट में वैभव से आगे हैं।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को आराम दिया गया, जबकि उद्धव मोहन और हेनिल पटेल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।

इससे पहले दूसरे वनडे में भी वैभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 24 गेंदों पर 68 रन बनाए थे, जिसमें 10 छक्के और एक चौका शामिल था। उस पारी में उन्होंने 68 में से 64 रन बाउंड्री से बनाए थे। तीन मैचों की सीरीज में भारत पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुका है। टीम इंडिया ने पहला मैच 25 रन से और दूसरा मैच 8 विकेट से जीता था।

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही:

भारत: आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल

साउथ अफ्रीका: जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, डेनियल बोसमैन, पॉल जेम्स, लेथाबो फाह्लामोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, माइकल क्रुइस्कैम्प, जे जे बैसन, एनटांडो सोनी

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH