National

मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर राहुल ने साधा निशाना

narendra-rahual-647x450

मुंबई | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को देओनार डंपिग ग्राउंड (कूड़ा स्थल) का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को लेकर मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने मीडिया से कहा की , “स्वच्छ भारत अभियान’ की बात करना और उस पर अमल करना दो अलग-अलग बातें हैं। मुझे यह देखकर बेहद दुख हुआ कि यहां कूड़ा स्थल की सफाई के लिए कोई कार्यनीति नहीं है।”

राहुल ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का सिर्फ नारा दे दिया गया है। यह सरकार की जिम्मेदारी है की वह कूड़े की सफाई करवाएं । राहुल ने कहा मुंबई विकास का प्रतीक है और महानगर में इतना कूड़ा नई होना चाहिए। कूड़े के कारण हालिया महीनों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। राहुल सोमवार को महाराष्ट्र पहुंचे थे। उन्होंने बी.आर. अंबेडकर की 125वीं जयंती समारोह के अवसर पर नागपुर में एक रैली को संबोधित किया था।

=>
=>
loading...