International

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने सीपीईसी की सुरक्षा का आश्वासन

pakistan-armychief-saudia_4-29-2014_146073_l1

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने चीन-पाकिस्तान के लिए एक पूर्ण सुरक्षातंत्र मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। पाकिस्तान के सामाजिक-आर्थिक समीकरण को सुधारने की दिशा में सीपीईसी को एक जीवनर्पयत मौका बताया। मंगलवार को राहील ने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर शहर में एक सेमिनार में कहा कि सीपीईसी राष्ट्रीय संकल्प के मर्म के साथ ही पाकिस्तान-चीन की दोस्ती का प्रतिबंब भी है, जो बिल्कुल सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा, मैं सेनाध्यक्ष होने की हैसियत से आपको आश्वस्त करता हूं कि सीपीईसी की सुरक्षा हमारा राष्ट्रीय दायित्व है और हम इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। हम इसके प्रत्येक कदम पर करीब से नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने ग्वादर में डेवलपमेंट ऑफ बलूचिस्तान एंड इकनॉनिक कोरिडोर के प्रतिभािगयों को बताया कि सीपीईसी के लिए स्पेशल सिक्योरिटी डिविजन में पहले ही 15,000 समर्पित लोग लगे हुए हैं।

 

=>
=>
loading...