National

अंबेडकर का आर्थिक दृष्टिकोण असाधारण : मोदी

narendra-modi-3

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के मुख्य संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अंबेडकर को 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका आर्थिक दृष्टिकोण असाधारण है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “मैं पूज्य बाबासाहब की जयंती पर उनके आगे शीष झुकाता हूं। जय भीम। वह विश्व मानव थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों तथा समाज में हाशिये पर जी रहे लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।”

उन्होंने कहा, “उनका यकीन शिक्षा की ताकत में था। उनका आर्थिक दृष्टिकोण असाधारण है, जिसमें किसानों तथा कामगारों के कल्याण पर खास जोर दिया गया।” भीमाबाई सकपाल तथा रामजी की संतान के रूप में 14 अप्रैल, 1891 को जन्मे अंबेडकर का निधन छह दिसंबर, 1956 को हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अंबेडकर की 125वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। वह बाद में राष्ट्रव्यापी अभियान ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ की शुरुआत भी करेंगे।

=>
=>
loading...