Sports

युनाइटेड को रक्षापंक्ति में सही नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी की आवश्कता : विडिक

Nemanja-

मैनचेस्टर | इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कप्तान नेमान्जा विडिक का मानना है कि क्लब को युवा डिफेंडरों को तैयार करने के लिए एक नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी की जरूरत है। चोट के चलते खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के कारण क्लब के कोच लुइस वान गाल के पास कैमरन बोर्थविक जैक्सन, टिमोथी फोसु मेंसाह, जोए रिले, रेगान पूले और डोनाल्ड लव जैसे युवाोखलाड़ियों को मैदान पर उतारना पड़ा था। क्लब की वेबसाइट ने मंगलवार को विडिक के हवाले से लिखा है, “मेरा मानना है कि यह डिफेंडरों के लिए काफी मुश्किल है। वह भी तब जब तीन-चार खिलाड़ी एक ही मैच में खेल रहे हों। युवा खिलाड़ियों को आपको खेलने देने की आजादी देनी होती है, लेकिन रक्षापंक्ति में ऐसा नहीं है। यहां आपको युवा खिलाड़ियों के लिए एक खिलाड़ी की जरूरत होती है जो उन्हें सही रास्ता दिखा सके।” विडिक ने कहा कि यह बात स्ट्राइकरों पर भी लागू होती है। युनाइटेड को खिलाड़ियों को तैयार करने को लेकर सावधान होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “यह लंबी प्रक्रिया है जोकि सिर्फ डिफेंडरों के लिए ही नहीं बल्कि स्ट्राइकरों के लिए भी लगू होती है।”

=>
=>
loading...