Sports

अर्जेंटीना के खिलाड़ी जुआन सेबेस्टियन वेरोन को मैनचेस्टर युनाइटेड से जाने का दुख

juan_sebastian_

मैनचेस्टर | अर्जेंटीनाके पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जुआन सेबेस्टियन वेरोन का मानना है कि मैनचेस्टर युनाइटेड में रहने के दौरान उन्हें मिश्रित सफलता मिली थी लेकिन उन्हें क्लब छोड़ने के बजाए अपने करियर के बाकी दिन इसी के साथ कोच एलेक्स फग्र्युसन की निगरानी में बिताने चाहिए थे। जुआन को कोच फग्र्युसन ने इटली के दिग्गज क्लब लाजियो से 2001 में 2.8 करोड़ पाउंड में खरीद कर क्लब में शामिल किया था। उन्होंने मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 82 मैच खेले। 2004 में वह 1.5 करोड़ पाउंड में चेल्सी से जुड़ गए। अर्जेटीना में अपने बचपन के क्लब एस्तुदिएंत्स में वापसी से पहले वेरोन ने 2005-06 में इटली के क्लब इंटर मिलान के लिए खेला। लेकिन, उन्होंने यह माना कि ओल्ड ट्रेफर्ड में बिताए दिन उनके करियर के सबसे अच्छे दिनों में से थे। स्थानीय समाचार पत्र ‘मैनचेस्टर इवनिंग सिटी’ के अनुसार, वेरोन ने कहा, “मैं जानता हूं कि यह युनाइटेड काफी अच्छा क्लब था। मेरे पिता ने मुझे जार्ज बेस्ट, डेनिस लॉ और बॉबी चाल्र्टन के बारे में बताया था। ओल्ड ट्रेफर्ड में जाकर मुझे ऐसा लगा, जैसे मैं अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहा हूं। वह काफी भावुक पल थे।” वेरोन के पिता एस्तुदिएंत्स के लिए खेलते थे। उन्होंने 1968 में इंटरकॉन्टीनेंटल कप के फाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ खेला था। वेरोन ने कहा, “मुझे एक ही निराशा है कि मेरे करियर में सारे सत्र उतार-चढ़ाव से भरे रहे, लेकिन किसी एक सत्र में मैं शीर्ष पर कायम नहीं रहा। मुझे युनाइटेड में ही रहना चाहिए था।”

=>
=>
loading...