International

‘मील का पत्थर’ साबित होगा जलवायु परिवर्तन के लिए पेरिस समझौता

china-urges-us-secretary-of-state-john-kerry-to-be-objective-on-south-china-sea-dispute

वाशिंगटन। जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के क्रम में शुक्रवार को होने जा रहा पेरिस समझौता एक और ‘मील का पत्थर’ साबित होगा। यह बात एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार को कही। विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर समारोह की पृष्ठभूमि की ब्रीफिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि विदेश मंत्री जॉन केरी शुक्रवार को 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ इस हस्ताक्षर समारोह में शामिल होंगे। जिसकी नींव पिछले साल दिसंबर में रखी गई थी।

उन्होंने कहा, “जलवायु परिवर्तन के लिए इतने सारे देशों की यह तेज कार्रवाई एक वसीयतनामा है, जो पेरिस समझौते के रूप में सामने आया है। इसे नकारा नहीं जा सकता।” दो सप्ताह पहले जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक अमेरिका और चीन ने पेरिस समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर करने की घोषणा की और इसके बाद इससे जल्द से जल्द जुड़ने की इच्छा जाहिर की।

=>
=>
loading...