International

सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 150 लोगों की मौत

सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से करीब 150 लोगों की मौत हो गई जबकि इतनी ही संख्या में लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि इटावन लीजर जिले में शनिवार रात भारी भीड़ के दौरान भगदड़ में करीब 150 लोग मारे गए। कितने लोगों को दिल का दौरा पड़ा, उनकी संख्या अधिकारी ने नहीं बताई लेकिन कहा कि ऐसे दर्जनों लोग थे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इटावोन की सड़कों पर दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है जबकि कई अन्य को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों के लिए त्वरित उपचार सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH