International

ढाका: थोक बाजार में लगी भीषण आग

23977562450_47853345d9_b

ढाका | बांग्लादेश में राजधानी ढाका में शहर के सबसे बड़े थोक बाजार कारवन में रविवार रात भीषण आग लग गई। मीडिया ने अग्निशमन अधिकारी के हवाले से बताया कि यह आग बाजार में रात लगभग आठ बजे लगी। यहां थोक की लगभग 300 दुकानें हैं। आग पर लगभग दो घंटे में काबू पाया जा सका। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

आग बुझाने के बाद ढाका उत्तर कॉर्पोरशन के महापौर अनिसुल हक ने कहा कि बाजार में 186 स्थाई दुकानें हैं और कई अस्थाई दुकानें भी हैं। समाचार चैनल बीडीन्यूज 24 ने हक के हवाले से बताया, “सभी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।” अग्नि विभाग एवं नागरिक रक्षा महानिदेशक मुहम्मद अली ने कहा कि आग बुझाने में 25 अग्निशमन टुकड़ियों को लगाया गया।

=>
=>
loading...