Entertainment

रिलीज के तीसरे सप्ताह भी ‘द जंगल बुक’ मचा रही धमाल

the-jungle-book-3rd-monday-box-office-collections-1

लॉस एंजेलिस। डिजनी की ‘द जंगल बुक’ रिलीज के तीसरे सप्ताह बाद भी लगातर उत्तर अमेरिका में सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म बनी हुई है। हालांकि कमाई में ‘द जंगल बुक’ पिछले सप्ताह की तुलना में 31 प्रतिशत की गिरावट आई है। ‘कॉमस्कोर’ द्वारा इकट्ठा किए गए स्टूडियो अनुमानों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह से रविवार शाम तक 4.22 करोड़ डॉलर रुपये के टिकटों की बिक्री की है।

ऐसी उम्मीद है कि फिल्म ने उत्तर अमेरिका में रविवार तक 25 करोड़ डॉलर की कमाई की है और यह फिल्म वैश्विक स्तर पर 68.4 करोड़ डॉलर तक की कमाई कर सकती है। ‘द जंगल बुक’ के बाद कमाई के मामले में ‘द हंट्समैन : विंटर्स वार’ दूसरे स्थान पर रही। दूसरे सप्ताह में इसने सिर्फ 94 लाख डॉलर की कमाई की। फिल्म ने रिलीज के शुरुआती 10 दिनों में 3.4 करोड़ डॉलर तक की कमाई कर ली है।

=>
=>
loading...