Entertainment

‘द वूमन इन द विंडो’ का निर्देशन करेंगे जो राइट

लॉस एंजेलिस, 27 मार्च (आईएएनएस)| ‘डार्केस्ट आवर’ के निर्देशक जो राइट, ए.जे फिन्स की सर्वाधिक बिकने वाली किताब ‘द वूमन इन द विंडो’ पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं।

जो राइट का भारतीय मूल की सितार वादक अनुष्का शंकर से अलगाव हो चुका है।

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘अगस्त, ओसेज काउंटी’ के पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक, ट्रेसी लेट्स फिल्म की पटकथा लिखेंगे। फिल्म का निर्माण स्कॉट रुडिन और एली बुश करेंगे।

‘द वूमन इन द विंडो’ का विमोचन जनवरी में हुआ था और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

‘डार्केस्ट आवर’ की बॉक्स ऑफिस पर अवॉर्ड समारोहों में सफलता के बाद राइट की भी बतौर निर्देशक मांग बढ़ गई है।

निर्देशक राइट जॉन विलियम्स के ‘स्टोनर’ पर आधारित फिल्म से भी जुड़े हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ‘द वूमन इन द विंडो’ इस परियोजना से पहले आएगी या फिर बाद में।

=>
=>
loading...