Entertainment

अखिल अक्किनेनी का निर्देशन करेंगे राम गोपाल वर्मा

चेन्नई, 28 मार्च (आईएएनएस)| वर्ष 1989 में फिल्म ‘शिवा’ में अभिनेता नागार्जुन का निर्देशन कर चुके फिल्मकार राम गोपाल वर्मा उनके बेटे अखिल अक्किनेनी की आगामी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं और इसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। फिल्म ‘ऑफिसर’ में नागुर्जन को पुलिस अधिकारी के रूप में निर्देशित कर रहे राम गोपाल वर्मा ने मंगलवार को ट्वीट किया, जीवन का चक्र कितना प्यारा है। नागार्जुन ने मेरी पहली फिल्म ‘शिवा’ का निर्माण किया और अब 25 वर्ष बाद मैंने नागार्जुन की ‘ऑफिसर’ का निर्माण किया और अब इस पूरे चक्र में नागार्जुन अखिल अक्किनेनी की फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका निर्देशक में हूं।

फिल्म की अन्य जानकारी का खुलासा होना बाकी है।

राम गोपाल वर्मा ‘एंथम’, ‘गोविंदा गोविंदा’ और ‘द्रोही’ जैसी फिल्मों में नागार्जुन का निर्देशन कर चुके हैं।

थ्रिलर फिल्म ‘ऑफिसर’ दो दशकों के अंतराल के बाद अभिनेता और निर्देशक की जोड़ी को वापस लाई है।

फिल्म ‘ऑफिसर’ 25 मई को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...