International

चीन: फुजियान भूस्खलन के 34 मृतकों की पहचान

fujian-landslide

ताइनिंग। चीन के फुजियान प्रांत में रविवार को हुए भूस्खलन में मरने वाले 34 लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है। आपदा राहत एवं बचाव विभाग ने बुधवार को बताया कि अधिकांश मृतकों की पहचान डीएनए परीक्षण के द्वारा हुई है। यह भूस्खलन फुजियान प्रांत की ताइनिंग काउंटी में सुबह लगभग पांच बजे हुआ, जिससे यहां एक निर्माणाधीन पनबिजली स्टेशन तथा उसके कार्यालय को नुकसान पहुंचा और यहां बना एक स्थाई आवास नष्ट हो गया। भूस्खलन के कारण बुधवार तक 35 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक अब भी लापता है।

=>
=>
loading...