गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक श्मशान में एक वृद्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों के ऊपर छत गिर गई। हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।
बताया जा रहा है कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के ही डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद अंतिम संस्कार में कई लोग पहुंचे थ। इस दौरान अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान जो लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे वह श्मशान घाट के ही एक लेंटर के नीचे खड़े हुए थे। अचानक लेंटर भरभरा कर गिर गया जिसमें तकरीबन दो दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक अब तक 18 की मौत हो चुकी है।
घटना के बाद जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गई। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना दुखद है मेरी संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है।