नई दिल्ली। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। उम्र के किसी भी पड़ाव पर लोग दिल दे बैठते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि 78 साल के एक बुजुर्ग से 18 साल की एक लड़की प्यार कर बैठे। इतना ही नहीं दोनों 3 साल तक लिव इन में भी रहें। इसके बाद साथ जीने मरने की कसमें खाकर शादी लकर लें। कुछ ऐसा ही हुआ है फिलीपींस में।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 78 साल का रशीद मंगाकॉप की तीन साल पहले एक डिनर पार्टी में 15 साल की हलीमा अब्दुल्ला से हुई थी। पहली मुलाक़ात में ही दोनों एक-दसूरे को दिल दे बैठे। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे।
तीन साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार के सामने शादी की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों के परिवार ने शादी के लिए हामी भर दी। फिर दोनों ने पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में 25 अगस्त को शादी कर ली। दूल्हा बने रशीद के भतीजे ने कहा कि दोनों की शादी अरेंज मैरिज नहीं बल्कि लव मैरिज थी। दोनों एक दूसरे से काफी लंबे समय से प्यार करते थे।