लखनऊः भारत में बड़ी संख्या में लोग टेलीकॉम सेवाओं का आनंद उठाते हैं। इसी वजह से देश की कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अच्छे रिचार्ज प्लान्स और ऑफर्स लेकर आती रहती हैं। कुछ समय पहले कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की थी, जिसका बुरा असर लोगों की जेबों पर पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपको बीएसएनएल के उन चुनिंदा किफायती रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें कराने पर आपको लॉन्ग वैलिडिटी के साथ डाटा और इंटरनेट का भी मजा मिलेगा।
बीएसएनएल के इन किफायती प्लान्स की वजह से बीते कुछ महीनों में उसके ग्राहकों की संख्या में एक तेज वृद्धि देखने को मिली है। बीएसएनएल दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की अपेक्षा ज्यादा सस्ते और आकर्षक प्लान्स ऑफर कर रहा है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर लोग बीएसएनएल के प्लान्स को अपने फोन में रिचार्ज करा रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं बीएसएनएल के इन रिचार्ज प्लान्स के बारे में –
बीएसएनएल का 429 रुपये का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 429 रुपये है। इसमें आपको कुल 81 दिनों की वैधता मिल रही है। प्लान में इंटरनेट उपयोग के लिए रोजाना 1 GB डाटा मिलेगा।
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। डेली डाटा लिमिट ओवर हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड को घटाकर 40 Kbps कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल का 699 रुपये का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 699 रुपये है। इसमें आपको कुल 180 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इंटरनेट उपयोग के लिए प्लान में आपको रोजाना 500 MB डाटा मिलेगा।
इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। डेली डाटा लिमिट ओवर होने के बाद आपकी स्पीड को घटाकर 40 Kbps कर दिया जाएगा।