BusinessNational

घर बैठे 3 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर दिन होगी 1 हजार रुपए की कमाई

 

ऐसा अक्सर होता है कि हम लोग बिजनेस शुरू करने की सोचते है, लेकिन आपके पास ना ही आइडिया होता है और ना ही मोटी रकम। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिसको आप स्मॉल स्केल पर भी शुरू कर सकते हैं और अपना हर दिन का खर्च बड़े ही आराम से निकाल सकते हैं।

हम जो बिजनेस आपको बता रहे हैं, उसमें आपके पास हमेशा अच्छी इनकम करने का मौका रहता है। इस बिजनेस में आप शुरू में 3 हजार रुपए का निवेश कर 30 हजार रुपए महीने या फिर इससे भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। आपकी हर दिन की इनकम औसतन 1 हजार रुपए हो जाती है।

बढ़ते औद्योगीकरण और शहरों की बढ़ती आबादी के बीच पैकर्स एंड मूवर्स (packers and movers) की पिछले कुछ सालों में तेजी से डिमांड बढ़ी है। आज के दौर में हर आदमी अपने घरेलू या व्यावसायिक सामान की सेफ्टी के साथ ही कम सिरदर्द चाहता है।

नोएडा में पैकर्स एंड मूवर्स का काम करने वाले मनोज कुमार कहते हैं कि “महंगे सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में इसके टूटने की आशंका बनी रहती है। लेकिन पैकर्स एंड मूवर्स के माध्यम से सामान को इंश्योरेंस कराकर आसानी से ले जाया जा सकता है। इसमें भी ग्राहक सामन की तरफ से बेफिक्र रहता है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको पूरे प्लान के साथ काम करने की जरूरत है। चूंकि आप छोटे लेवल पर शुरू कर रहे हैं इसलिए ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है।“

इन स्टेप में शुरू करें बिजनेस –

बिजनेस का रजिस्ट्रेशन – आप इस बिजनेस को प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप या कंपनी के फार्मेट में शुरू कर सकते हैं। सबसे पहले अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके अलावा आप कंपनी का PAN बनवाकर अपने नजदीकी बैंक अकाउंट में करंट खाता खुलवा लें। आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ट्रेड मार्क आदि के नाम का चयन कर लें। इसके बाद डोमेन नाम तलाश कर अपनी वेबसाइट बनवा लें। अब आधार एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करा लें। यह सर्विस आधारित बिजनेस है। इसलिए सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।

हालांकि आप GST के अंडर टैक्स फाइल कर सकते हैं। अब एक छोटा सा ऑफिस बना लें। इस ऑफिस को आप अपने घर में भी बना सकते हैं। अंत में आप अपने मोबाइल नंबर के आधार पर डिजीटल बिजनेस वेबसाइट जैसे जस्ट डायल और सुलेखा पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इन वेबसाइट्स के माध्यम से ही आपको बिजनेस में मदद मिलती है।

कैसे मिलेगा बिजनेस- डिजिटल बिजनेस वेबसाइट पर आपका 3 से 4 हजार रुपये में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। ग्राहक को जब पैकर्स एंड मूवर्स की जरूरत होती है तो वह अधिकतर गूगल सर्च कर इसकी तलाश करता है। अपना जानकारी वहां पर दर्ज करता है। डिजिटल बिजनेस वेबसाइट की तरफ से कस्टमर की डिटेल आपको भेज दी जाएगी। जिसके बाद आप कस्टमर से बात कर अपनी डील क्लोज कर सकते हैं।

ये सामान जरूरी – काम शुरू करने के लिए आपको पैकिंग कॉटूर्न, पैकिंग पेपर, टेप, रस्सी और कुछ औजारों की जरूरत पड़ेगी। इस काम में जरूरत के हिसाब से बड़ी या छोटी चार पहिया गाड़ी की भी जरूरत होती है। इसके लिए आप किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। आपके काम के एवज में वो आपसे पैसे लेंगे। साथ ही लेवर की भी जरूरत पड़ती है। लेवर का रेट शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

ये करना होगा – एक ग्राहक के घर का सामान शिफ्ट करने के लिए आपने 10 हजार रुपये का ठेका लिया। सामान शिफ्ट होने के बाद इसमें से 2 हजार रुपये आपसे गाड़ी वाला ले जाएगा। सामान की पैकिंग आदि के लिए लेवर का खर्च करीब 3 हजार रुपये आएगा। बीमा और अन्य खर्च करीब 2 हजार रुपये आएगा। इस तरह 10 हजार में से आपने 7 हजार रुपये सामन की शिफ्टिंग पर खर्च किए। बचे तीन हजार रुपये आपका नेट प्राफिट होगा। इस तरह आप महीने में 10 काम भी करते हैं तो बड़ी आसानी से आप 30 हजार रुपये या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

=>
=>
loading...