Uncategorized

वैष्णो देवी पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से 2 श्रद्धालुओं की मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। ये हादसा हिमकोटी के पास हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी हैलीपैड के पास भूस्खलन हुआ, जिससे पैदल मार्ग पर टीन शेड के ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के जानकारी लगते ही माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। श्राइन बोर्ड की टीम के साथ मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि ये घटना खराब मौसम की वजह से हुई। इस इलाके में पिछले कुछ घंटो से लगातार बारिश भी जारी है।

दरअसल बीते 20 दिनों के अंदर यहां भूस्खलन की ये दूसरी घटना है। इससे पहले 15 अगस्त को दक्षिणी देवरी के पास श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हुआ था,। यह घटना क्षेत्र में भारी वर्षा के बीच घटी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH