Entertainment

एमटीवी रोडीज़ के जज रघुराम ने अपनी कनाडियन गर्लफ्रेंड के साथ की सगाई, देखें फोटोज़

मुंबई। रोडीज़ गेम शो से लोगों के बीच पॉपुलर हुए रघुराम ने अपनी कनाडियन गर्लफ्रेंड नताली डि लुसियो के साथ सगाई कर ली। अपनी सगाई की पिक्चर्स को रघुराम ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस मौके पर रघु के साथ टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू मौजूद रहे। करणवीर ने वाइफ टीजे के साथ रघु की इंगेजमेंट सेरेमनी में शिरकत की।

Desi boys, Canadian girls ????@nataliediluccio @bombaysunshine @karanvirbohra

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on


टीजे ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘हम लोग टोरोंटो में इसलिए थे ताकि हम अपने करीबी दोस्तों की सगाई का हिस्सा बन सकें। रघु तुम हमेशा उन लोगों में शामिल रहे हो, जिनसे मैंने बहुत प्यार किया है। तुम बहुत ही प्यारे हो, दिमागदार हो और यारों के यार हो। अगर किसी की जिंदगी में खुशियों की बारिश होनी चाहिए तो वो तुम हो। मैं बहुत खुश हूं कि तुम्हें नताली मिली। तुम दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हो। मेरी तरफ से तुम दोनों को बहुत सारा प्यार।’

❤️ #Repost @nataliediluccio ・・・ My person ❤️ @instaraghu

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

बता दें कि रघु और नताली ने 2016 में एक साथ ‘आंखों ही आंखों में’ के गाने में काम किया है। नताली पहले टीवी के एक्टर एजाज खान के साथ रिश्ते में थी। रघुराम ने अपनी पहली पत्नी सुगंध गर्ग को इस साल की शुरुआत में तलाक दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH