मुंबई | फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने पिछले आठ सालों में कोई पुरस्कार नहीं जीता है लेकिन उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है। उनके अनुसार, दर्शकों का प्यार उनके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। भंसाली ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म ‘ब्लैक’ के बाद पिछले आठ सालों में मुझे किसी भी फिल्म के लिए पुरस्कार नहीं मिला। इसके पीछे राजनीति व गुटबंदी सहित कई वजह हैं। पुरस्कार के पीछे कई कारण होते हैं, आपको सबको खुश रखना होता है।”
उन्होंने बताया, “मैं इसे लेकर काफी स्पष्ट हूं। आप मुझे मेरी फिल्मों के लिए पुरस्कृत करते हैं। यह मेरे लिए खुशी की बात है लेकिन आप नहीं करते तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं अगली फिल्म बनाने जा रहा हूं, यह भी मेरी पिछली फिल्म की तरह अच्छी होगी।”भंसाली ने कहा, “मैं अपनी अगली फिल्म को इसी उद्देश्य और उम्मीद के साथ बनाऊंगा। पुरस्कृत होना खुशी की बात है, लेकिन मेरा सबसे बड़ा पुरस्कार दर्शकों की प्रतिक्रिया है।”