City Newsलखनऊ

लखनऊ वासियों ने लिए नए साल पर नए संकल्प

लखनऊ। नए साल का इंतज़ार तो सभी को होता है और हर कोई नया साल धूम धाम से मानना चाहता है। पर जब हमने लखनऊ वासियों से पूछा की वो नए साल में क्या संकल्प लेंगे, तो कई लोगों ने अलग अलग बातें बताई जिनमें लखनऊ के राहुल (24) ने कहा ‘मैं नए साल में अपनी ड्राइविंग को सुधारूंगा, मैं हमेशा से तेज़ गाड़ी चलाता आ रहा हूँ, जिसकी वजह से मेरे परिवार वाले काफी परेशान हैं, तो इस साल मैं अपनी ड्राइविंग को सुधारने का संकल्प लूंगा’

संकल्प लेने के मामले में काफी लोगों ने बढ़-चढ़ कर बोला इनमे से एक थे राजेन्द्र(42) इन्होने सफाई के बारे में बोलते हुए कहा’ हर साल हज़रतगंज में गन्जिंग के दौरान काफी कूड़ा मचता है और कही न कही हम लोग इसके भागी दार हैं तो मैं नए साल में कूड़ाऔर गन्दगी न मचाने का संकल्प करूंगा ‘

जहां एक तरफ लोग अच्छे काम कर के अपना नया साल शुरू करना चाहते है, वहीं दुसरी और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी बुरी आदतों को पीछे छोड़ नए साल में कदम रखेंगे। ऐसा ही कुछ दिव्या(22) का कहना है ‘ मैं इस साल यही संकल्प करना चाहूंगी की मेरी जितनी भी बुरी आदतें है वो इस पुराने साल के साथ पीछे छूट जाए ‘

नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने तो खासी तैयारियां कर रखीं हैं। कुछ लोग मंदिर का दर्शन करेंगे तो कुछ लोग दोस्तों के साथ गन्जिंग करेंगे। पर हम यही उम्मीद करते हैं की आने वाले वर्ष में लोगों ने जो संकल्प लिए हैं वो पुरे हों और आने वाला साल उनके लिए खुशियां लेकर आये।

=>
=>
loading...