RegionalUttarakhand

उत्तराखंड बस हादसे में अब तक 25 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

देहरादून। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उत्तराखंड कंट्रोल रूम के मुताबिक इस हादसे में 25 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाकी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि बस करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी है। बस हादसे में सभी मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री ने 2-2 लाख रुपये की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10 बजे चली थी। घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डाक्टरों एवं एम्बुलेंस को घटनास्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएमओ को पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने के लिए पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

अरविंद कुमार पांडे, एआरटीओ, प्रशासन, ऋषिकेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि वाहन नंबर यूके 4 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में मध्य प्रदेश के 28 लोग सवार थे। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है।
इस बस को रविवार को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH