अहमदाबाद। गुजरात के बोटाद जिले में अवैध शराब पीने से मृतकों की संख्या 25 हो गई है जबकि 40 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देर रात शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब फैक्ट्री में मेथनॉल की आपूर्ति की जा रही थी। ये केमिकल अहमदाबाद से सीधे सप्लाई किया जाता था। इधर, जिले के प्रभारी मंत्री वीनू मोरदिया ने कहा है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगाी।
खबरों के मुताबिक बोटाद के नबोई चौकड़ी के पास एक देशी शराब ठिकाने से रात में शराब पीकर घर लौटे एक दर्जन से अधिक लोगों की सुबह तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत के बाद बरवाला के एक अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही भावनगर रेंज के आईजी अशोक यादव समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। नौ लोगों को रेफर भावनगर रेफर किया गया है।
रेंज आईजी ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। गुजरात के पुलिस उप-महानिरीक्षक दीपेन भद्रन, भावनगर के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी भी कई अधिकारियों की टीम के साथ घटना की जांच के लिए रोजिड गांव पहुंच गए हैं।