RegionalUttar Pradesh

25 हजार की इनामी चंदन सोनकर पुलिस मुदभेड़ में हुआ गिरफ्तार, आरोपी के पैर में लगी गोली, एक कांस्टेबल भी घायल

उत्तर प्रदेशः जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाने से 25 हजार का इनामी बदमाश हथकड़ी सहित फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस  ने बदमाश का नाम चदंन सोनकर बताते हुए कहा कि वो आरोपी के   निशानदेही पर हथकड़ी बरामद करने गई थी। जहां उसे पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए बदमाश के दो सहयोगियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।जिसके चलते  मुठभेड़ में चंदन सोनकर के पैर में गोली लग गई, जिसे वाराणसी रेफर कर दिया है। वहीं एक कांस्टेबल को भी गोली लगी है।

पुलिस के अनुसार, कुछ दिनों पहले प्रयागराज जिले के खीरी निवासी ट्रक चालक मो. इस्लाम पुत्र नवाब अली व खलासी के साथ थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर में लूट का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने चंदन सोनकर को गिरफ्तार किया था, जो कि शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी थाने से हथकड़ी सहित फरार हो गया था। मामले में सीओ केराकत शुभम तोडी जांच कर रहे थे। साथ ही कई थानों की पुलिस को धरपकड़ के लिए लगाया गया था, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से लगातार बाहर चल रहा था। देखें अगली स्लाइड्स…।

पुलिस चंदन सोनकर पर दबाव बनाने के लिए उसके परिवार और सगे संबंधियों को भी पूछताछ के लिए लगातार उठा रही थी। इस मामले में पुलिस षड्यंत्र रचने के आरोप में एक महिला सहित पांच लोगों को जेल भी भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला था कि चंदन किसी ट्रेन से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जा रहा है।

इस पर एक टीम वहां के लिए रवाना कर दी गई थी, जो उसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर सड़क मार्ग से जौनपुर लाई। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके साथ संजय मौर्या पुत्र प्यारे लाल मौर्या निवासी रूहट्टा थाना कोतवाली, सलमान निवासी कोतवाली और करिया यादव निवासी कोतवाली शामिल थे।

उसने चोरसंड के पास थाने से भागने के बाद हथकड़ी को भी जमीन में  छुपा दिया था। इस पर पुलिस उसे लेकर बरामदगी के लिए जा रही थी। चोरसंड के पास जैसे ही पुलिस टीम पहुंची कि वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे उसके सहयोगियों ने छुड़ाने का प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी।

फायरिंग होती देख पुलिस टीम ने गाड़ी से निकल कर बचने का प्रयास किया। तभी मौके का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठा अभियुक्त चंदन सोनकर अपने बाकी साथियों की तरफ भाग गया। तीनों एक साथ मिलकर फिर से फायरिंग करने लगे।

इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त चंदन के पैरों में गोली लगी और बाकी दोनों अपराधी रात का फायदा उठाकर भाग गए। मौके से दो तमंचे, दो-दो खोखे और कारतूस, बरामद हुए। मुठभेड़ में घायल चंदन सोनकर को पुलिस जिला अस्पताल ले आई है। जहां प्राथमिक उपचार करके डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इस मुठभेड़ में गौराबादशाहपुर थाने के कांस्टेबल राजेश कुमार भी घायल हो गए, जिनका उपचार चोरसंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य्य केंद्र में चल रहा है।

 

 

=>
=>
loading...