NationalTop News

कोरोना: भारत के लिए खुश कर देने वाली खबर, इस वायरस से इतना भी डरने की जरुरत नहीं

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 96,169 हो गई है। अबतक 36,824 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 3,029 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे ज्यादा 5,242 मामले सामने आए है

कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़ा

हालांकि इन सबके बीच एक राहत वाली खबर भी आई है। राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने का प्रतिशत भी तेजी से बढ़ रहा है। बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में 2715 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीँ कुल मरीजों की बात करें तो अब तक देश में 36,824 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस लिहाज से देश में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56,316 ही है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 38 प्रतिशत हो गया है जो काफी बेहतर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर में 7 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के सुधार होने की दर 37.5 प्रतिशत हो गई है। साथ ही डेथ रेट गिरकर 3.1 हो गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH