NationalTop NewsUttar Pradesh

5 अगस्त को होगा अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

नई दिल्‍ली। अयोध्‍या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन 5 अगस्‍त को होगा। खुद पीएम मोदी भूमि पूजन में शिरकत करेंगे। शनिवार को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की अहम बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीखें बताई गई थी। जिसपर पीएमओ ने 5 अगस्त की तारीख फाइनल कर दी है

सूत्रों के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को 8 बजे शुरू हो सकता है। प्रधानमंत्री उस दिन दिन के 11 से 1 बजे की बीच पहुंच सकते हैं। पीएमओ के सूत्रों का कहना है कि इसका पूरा प्लान लगभग तैयार कर लिया गया है।

ट्रस्‍टी नृत्यगोपाल दास ने पीएम मोदी से भूमि पूजन में शामिल होने का निवेदन किया था। रामलला मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास मांग करते रहे थे कि ट्रस्ट की बैठक में पीएम का कार्यक्रम तय किया जाए, जिससे मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो सके। वहीं जगद्गुरू राम दिनेशाचार्य ने कहा कि संत चाहते हैं कि पीएम मंदिर निर्माण जल्द शुरू करवाएं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH